कोलकाता : दुुकान से बम बरामद

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले मेें कल एक बम धमाका होने के बाद आज एक दुकान से 14 बम मिले;

Update: 2017-09-14 16:15 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले मेें कल एक बम धमाका होने के बाद आज एक दुकान से 14 बम मिले।

बम धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया था। पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने तलाशी अभियान के दौरान 14 बम बरामद किये।

कल शाम तीन कपटी पुल पर जब एक दुकानदार अपनी दुकान बंद कर रहा था तभी विस्फोट होने से वह घायल हो गया था।

गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल व्यक्ति के बोलने की स्थिति में नहीं होने के कारण पुलिस अभी तक उससे पूछताछ नहीं कर पाई है।
मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Tags:    

Similar News