कोल्हापुर: बस दुर्घटना में 2 की मौत, 12 घायल
महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर में गंगावेश क्षेत्र के पास आज केएमटी की एक बस मुहर्रम के जुलूस से टकरा गई जिसमें एक 15 वर्षीय किशोर समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-02 11:44 GMT
कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर में गंगावेश क्षेत्र के पास आज कोल्हापुर परिवहन निगम(केएमटी) की एक बस मुहर्रम के जुलूस से टकरा गई जिसमें एक 15 वर्षीय किशोर समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक कुछ लोग मुहर्रम के जुलूस में एक ‘ताबूत’ को पंचगंगा नदी में विसर्जन के लिए ले जा रहे थे कि तभी अचानक पापची टिकती की ओर से आ रही केएमटी की एक बस ‘ताबूत’ से टकरा गई।
इस दुर्घटना के पीछे बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल लोगों को छत्रपति प्रमीला राजे अस्पताल (सीपीआर) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान ताना भाऊ साथे (50) और सूजल भानूदास अवगडे (15) के रूप में की गई है। इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया।