बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश में महोबा के कबरई क्षेत्र में बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर आज एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।;

Update: 2018-05-02 13:30 GMT

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के कबरई क्षेत्र में बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर आज एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि गहरा गांव में मदनसिंह की 16 वर्षीय पुत्री मेघा इंटरमीडिएट की छात्रा थी।

छात्रा के पेपर ठीक होने पर उसे सफलता मिलने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन पिछले दिनों आये बोर्ड परीक्षा परिणाम में अनुत्तीर्ण हो जाने पर उसे गहरी निराशा हुई और वह गुमशुम रहने लगी थी।

उन्होंने बताया कि सुबह उसके माता-पिता खेत पर काम के लिए गये तो उसने घर पर फांसी लगा ली। खेत से वापस लौटने पर मेघा को फांसी पर लटका देखा और परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News