किसान सभा ने 18 जुलाई के आंदोलन की रणनीति का किया ऐलान

रितु माहेश्वरी से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का चार्ज हटाए जाने पर किसानों ने जाहिर की खुशी;

Update: 2023-07-10 08:45 GMT

ग्रेटर नोएडा। गांव में ईटेडा में मुकुल यादव के फार्म हाउस पर ग्रेटर नोएडा की गांव कमेटियों की बैठक हुई। बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी के हटाए जाने पर किसान सभा के उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया किसान सभा के संयोजक वीर सिंह ने कहा कि आंदोलन के कारण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ पर किसान विरोधी होने के आरोप लगे थे किसान सभा का मत है कि रितु माहेश्वरी किसान विरोधी अधिकारी रहीं है और किसान सभा हमेशा उन्हें हटाने की मांग करती रही है नए सीईओ से उम्मीद होगी कि वह किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे।

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने आंदोलन की अभी तक की मजबूतियों कमजोरियों उपलब्धियों और आगे की रणनीति पर चर्चा की डॉ रुपेश वर्मा ने उपस्थित किसान सभा की कमेटियों के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हर गांव में भूमिहीनों युवाओं महिलाओं की समितियों का गठन कर आंदोलन को मजबूत करना पड़ेगा अंत में किसान सभा ने 11 तारीख तक अपने अपने गांव में कमेटी की बैठक बुलाकर कमेटियों को चुस्त-दुरुस्त करने और गांव की महापंचायत बुलाकर 18 जुलाई के आंदोलन की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू करने का प्रस्ताव पास किया।

द्वितीय प्रस्ताव जिन गांव में कमेटियों का गठन नहीं हुआ है उनके लिए अलग अलग टीम गठित करने का पास हुआ महिलाओं के अलग से दो कमेटियां बना दी गई हैं जो गांवों में घूमकर प्रचार करेंगी कुछ साथियों की जिम्मेदारी अन्य संगठनों और विपक्षी पार्टियों के साथ कोऑर्डिनेट करने की लगाई गई है। बैठक का मुख्य मकसद 18 जुलाई को होने वाले आंदोलन को हजारों की संख्या में जन आंदोलन बनाने का है युवा नेता प्रशांत भाटी ने सरकार द्वारा हाई पॉवर कमेटी के लिखित समझौते से इनकार करने पर आक्रोश जाहिर किया और समझौते में मध्यस्थ रहे सुरेंद्र नागर की तोहीन बताया।

Full View

Tags:    

Similar News