खटीमा में किसान आंदोलन तेज
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में किसान की आत्महत्या के बाद चार सूत्री मांगों को लेकर किसानों ने आंदोलन तेज कर दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-30 16:18 GMT
नैनीताल। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में किसान की आत्महत्या के बाद चार सूत्री मांगों को लेकर किसानों ने आंदोलन तेज कर दिया है।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होंगे।
किसान नेता प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में आज खटीमा में किसानों ने धरना भी दिया।
इस दौरान उन्होंने आत्महत्या करने वाले किसान के परिजनों को मिलने वाली सहायता राशि को बढ़ाने, किसानों को अविलंब गन्ना मूल्य का भुगतान करने, खेती को औद्योगिक दर्जा देने और उत्तराखंड के किसानों का कर्ज दूसरे प्रदेशों की तरह माफ़ करने की मांग की।