28 मई से पदयात्रा करेगा किसान एकता संघ

शासन व प्रशासन को अनेकों बार अवगत कराने के बावजूद भी किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है;

Update: 2023-05-08 04:18 GMT

रबूपुरा। शासन व प्रशासन को अनेकों बार अवगत कराने के बावजूद भी किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है। इसी के चलते रविवार को किसान एकता संघ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष चै सोरन सिंह प्रधान के नेतृत्व मे कैम्प कार्यालय पर सम्पन्न हुई।

कार्यक्रयाओं को संबोधित करते हुए महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी ने कहा कि अपने हक के लिए अब आर-पार की लड़ाई का समय आ गया है। शासन-प्रशासन किसान के सब्र का इम्तिहान ले रहा है जिसका परिणाम गम्भीर हो सकता है।

ज़िलाध्यक्ष अरविंद सैकेटरी ने बताया किसानों की 64.7ः मुआवज़ा, आबादी निस्तारण, युवाओं को रोज़गार, चिकित्सा, शिक्षा, जेवर एयरपोर्ट प्रभावित किसान व क्षेत्रीय किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर 28 मई को जेवर से तीन दिवसीय पद यात्रा शुरू की जाएगी।

गाँव- गाँव बैठक कर 30 मई को किसानों की विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर पदयात्रा का समापन किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता उमरू प्रधान ब संचालन सतीश कनारसी ने किया तथा इस मौके पर देशराज नागर, रमेश कसाना, श्रीकृष्ण बैसला, वनीश प्रधान, ब्रिजेश नवादा, जगदीश शर्मा, राकेश चैधरी, जित्ते नागर, सुभाष भाटी, डॉ जाफर खान, अमित नागर, कृष्ण पंडित, सहदेव भाटी, विनीत नागर, महेंद्र कसाना, जीतन नागर, वीके चैधरी, हेमराज, बीड़ीसी, बिज्जन नागर, ओमबीर, अकरम, दुर्गेश, मनीष आदि मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News