कीर्ति को मिला लक्षिका सम्मान
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंर्तगत छत्तीसगढ़ प्रदेश मे बालिका शिक्षा को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने हेतु लक्षिका सम्मान दिया जाता;
सिमगा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंर्तगत छत्तीसगढ़ प्रदेश मे बालिका शिक्षा को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने हेतु लक्षिका सम्मान दिया जाता है!
इसी क्रम मे सिमगा नगर के शक्ति कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक शाला से कु.कीर्ति तम्बोली पिता ओमप्रकाश का चयन हुआ है!जो छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 10वी की परीक्षा मे 93.4 प्रतिशत प्राप्त कर बलौदाबाजार जिले के प्रावीण्य सूची मे बालिकाओ मे द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के द्वारा दिनांक 17.09.18 को न्यू सर्किट हाउस रायपुर मे लक्षिका सम्मान से सम्मानित किया गया!
स्कूल संचालक कमल सोनी प्राचार्य श्रीमती शोभा सोनी एवं व्याख्याता पोषणलाल साहू,व्याख्याता अभिषेक जैन,व्याख्याता जितेंद्र वर्मा,व्याख्याता रामवीर यदु,व्याख्याता विजय वर्मा सभी शिक्षक और पालकगण के द्वारा हार्दिक शुभकामनाये दी हैं।