किरण बेदी का मोबाइल खोया, टूटा हुआ मिला
पुड्डुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी का आज बहौर झील में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान मोबाइल फोन खो गया।;
पुड्डुचेरी । पुड्डुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी का आज बहौर झील में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान मोबाइल फोन खो गया। बाद में काफी तलाश के बाद उनका मोबाइल टूटी हुई हालत में मिला।
‘मिशन ग्रीन पुड्डुचेरी’ के तहत छात्रों, स्वयंसेवकों और गैर सरकारी संगठनों को बहौर झील के किनारे 3000 पौधे लगाने थे। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सुश्री बेदी छात्रों, गैर सरकारी संगठनों और स्वयंसेवकों के साथ झील के पास पहुंची थी।
झील के किनारे तक कार द्वारा नहीं पहुंच सकने के कारण तीन बैलगाड़ियों की व्यवस्था की गयी थी जिससे उप राज्यपाल और राजनिवास के सदस्य यात्रा कर रहे थे। इस दौरान सुश्री बेदी अपने फोन से वीडियो बना रही थी। बैलगाड़ी जब कीचड़ वाले क्षेत्र से गुजरने लगी तो उन्होंने अपना मोबाइल अपनी निजी सचिव को दे दिया।
सुश्री बेदी ने कुछ समय बाद जब अपनी निजी सचिव से फोन मांगा, तो पता चला कि फोन गायब हो गया है।
इसके बाद लाउड स्पीकर पर इसकी घोषणा की गयी और पुलिस तथा राजनिवास के सदस्यों ने फोन की तलाश शुरू कर दी। एक घंटा बाद फोन पूरी तरह टूटी हुयी हालत में मिला जिसे सुश्री बेदी को सौंप दिया गया।
माना जा रहा है कि मोबाइल फोन बैलगाड़ी से नीचे गिर गया और पीछे से आ रही बैलगाड़ी के उसके ऊपर से गुजरने से वह टूट गया।