किरण बेदी ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

पुड्डचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी, लोक निर्माण विभाग मंत्री ए. नमशिवायम, पुलिस महानिदेश सुंदरी नंदा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने रविवार को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर यहां गौरीमेंडु पुलिस मैदान में शहीद;

Update: 2018-10-21 17:36 GMT

पुड्डुचेरी । पुड्डचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी, लोक निर्माण विभाग मंत्री ए. नमशिवायम, पुलिस महानिदेश सुंदरी नंदा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने रविवार को ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर यहां गौरीमेंडु पुलिस मैदान में शहीद स्तंभ पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

पिछले वर्ष पुलिस सेवा के दौरान शहीद हुए पांच पुलिसकर्मियों के परिजन भी इस अवसर पर शामिल हुए और उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों को 21 बंदूकों की सलामी दी गयी।

सुश्री बेदी ने संवाददताओं को बताया कि सेवा के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान करने का यह एक महत्वपूर्ण दिन है। जिन्होंने देश की सेवा में अपनी जान न्योछावर कर दी। उन्होंने कहा कि हर किसी को एकजुट होकर शहीदों को श्रद्धांजलि देनी चाहिए।

 

Tags:    

Similar News