रन फॉर यूनिटी को किरण बेदी का हरी झंडी
समुद्र से लगे मार्ग पर आयोजित इस दौड़ में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-31 12:55 GMT
पुड्डुचेरी। पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी और मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज महान स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई।
इस अवसर पर राज्य की पुलिस महानिदेशक सुंदरी नंदा ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपूर्वा गुप्ता और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इस दौड़ में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया में सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। लौह पुरुष की जयंती प्रत्येक वर्ष पूरे देश में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनायी जाती है।