किंग्स इलेवन पंजाब के रणनीतिकार होंगे सहवाग
नई दिल्ली ! इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को आगामी संस्करण के लिए अपना मुख्य रणनीतिकार नियुक्त किया है।;
नई दिल्ली ! इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को आगामी संस्करण के लिए अपना मुख्य रणनीतिकार नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी।
सहवाग को टीम ने 2016 में अपना मेंटॉर नियुक्त किया था। इसके अलावा वह फ्रेंचाइजी के ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका में भी दिखेंगे।
सहवाग ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "किंग्स इलेवन की टीम की रणनीति और परिचालन मुखिया बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। हमारी टीम में कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिनके साथ मैं अपना ज्ञान साझा कर सकता हूं।"
फ्रेंचाइजी ने भी एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा है, "वीरू के विशाल अनुभव और ज्ञान के कारण किंग्स इलेवन पंजाब को उन्हें इस सत्र के लिए अपना मेंटॉर नियुक्त करके खुशी हो रही है।"
आईपीएल का 10वां संस्करण तीन अप्रैल से 26 मई के बीच खेला जाएगा।