महरौली में राजा की बाउली में डूबने से युवक की मौत

दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में राजा की बाउली में डूबने से युवक की मौत हो गई गई जिसकी पहचान अतुल (24) के रूप में हुई है;

Update: 2020-07-20 02:03 GMT

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में राजा की बाउली में डूबने से युवक की मौत हो गई गई जिसकी पहचान अतुल (24) के रूप में हुई है।

दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अतुल ठाकुर ने बताया कि रविवार को बताया कि पुलिस को कल राजा की बाउली में एक युवक के डूबने की सूचना मिली थी। अतुल यहां एम्स में लैब टेक्नीशियन था। वह अपने दो दोस्तों अशोक और इरशाद के साथ बाउली में कल नहाने के लिए गया था लेकिन अतुल का पैर फिसल गया और नियंत्रण खोने के बाद दोइब गया।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने दमकलकर्मियों और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( डीडीएमए) तथा राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल ( एनडीआरएफ) के गोताखोरों की मदद से शव को तलाश करने के लिए रातभर तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन कुछ पता नहीं चला।

उन्होंने कहा कि आज सुबह उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम के संयुक्त तलाशी अभियान चलकर शव को बाउली से निकाला गया है।

Full View

Tags:    

Similar News