इचलकरंजी में चाकू घोंपकर किशोर की हत्या
कोल्हापुर जिले में इचलकरंजी के वखार-भाग इलाके में एक किशोर की तीन युवकों ने पुरानी दुश्मनी के कारण चाकू घोंपकर कल देर रात हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-17 17:41 GMT
कोल्हापुर, (महाराष्ट्र) । कोल्हापुर जिले में इचलकरंजी के वखार-भाग इलाके में एक किशोर की तीन युवकों ने पुरानी दुश्मनी के कारण चाकू घोंपकर कल देर रात हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 17 वर्षीय सनी संजय अवाले इचलकरंजी के नेहरू नगर का निवासी था और एक निजी कंपनी में काम करने के लिए रात में जा रहा था लेकिन वखार-भाग इलाके में पेट्रोल पंप के समीप तीनों आरोपियों ने हमला करके उसकी हत्या कर दी।
इस हमले में एक चाकू पीडित के सीने में घुसा रहा। युवक को इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इस मामले में आरोपी पीयूष साठे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।