डंडे से मारकर पिता की हत्या
ग्राम सरवन देवरी में 58 वर्षीय अधेड़ की मझले पुत्र ने डंडा मारकर हत्या कर दिया है जिसकी रतनपुर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर थाना ले आई है;
आरोपी पुत्र गिरफ्तार
रतनपुर। ग्राम सरवन देवरी में 58 वर्षीय अधेड़ की मझले पुत्र ने डंडा मारकर हत्या कर दिया है जिसकी रतनपुर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर थाना ले आई है। वहीं मृतक की शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव को सौंप कर फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है वही आरोपी युवक से पुलिस इस मामले में पूछताछ करते हुए हत्या में उपयोग किए गए डंडे को भी जप्त कर लिया है।
इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात विक्रांत कोसले उम्र 25 वर्ष ने शराब और गांजा जमकर अपने घर में पिया था। जहां की उसके पिता गोकुल प्रसाद पिता हरदेव लाल उम्र 58 वर्ष भी शराब के आदी थे लगातार पिता-पुत्र में जिसके कारण विवाद हो रहा था। बताया जाता है कि विक्रांत शुरू से ही गांव में गुस्सैल प्रवृत्ति का था।
जिसके कारण पूरा गांव दहशत में उसके रहता था उसके घर बहुत कम ही लोगों का आना जाना होता था बीती रात पिता पुत्र दोनों शराब के नशे में थे किसी कारण वश दोनों के बीच में जमकर विवाद हो गया तब उसके पुत्र विक्रांत ने डंडे से मार-मार कर अपने पिता की हत्या कर दी। इस घटना की किसी को भनक तक नहीं लगी।
सुबह आरोपी युवक अपने घर के दरवाजे में बैठ कर हंस रहा था गांव के ही कोटवार शिवकुमार किसी मामले को लेकर गांव में हाका पारते हुए आ रहा था जो कि विक्रांत के घर के दरवाजे पास आकर सुबह 6 बजे रुका।
वहां पर कोटवार ने फिर अपने हाका पारने की जानकारी दिया लेकिन मामले की जानकारी देने लगा तो उसे आसपास लोगों की कानाफूसी सुनाई दी जहां पर कि उसे शंका हुआ तब वह घर के अंदर आंगन की ओर गया तो देखा कि लहूलुहान हालत में गोकुल प्रसाद पड़ा हुआ है जिसकी मौत हो चुकी है मामले में विक्रांत ने पूछताछ पर कोटवार को बताया कि मैंने अपने पिता की हत्या कर दी है।
तब कोटवार ने मृतक के परिजन को लेकर थाना पहुंच गया और मामले की पुलिस को सूचना दिया रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई तब तक आरोपी युवक अपने घर से फरार हो चुका था जिसकी की रतनपुर पुलिस और कोटवार ने काफी खोजबीन किया लेकिन आरोपी युवक नहीं मिला ।