शूटरों को 3 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्हें तीनों को मारने का आदेश मिला था। जिसमें कर्मवीर बच गया था, इसके लिए उन्हें डेढ़.डेढ़ लाख रुपए की सुपारी देना तय हुआ था;
नोएडा। सेक्टर-46 गार्डेनिया गैलेरिया के पास स्थित बैंक के सामने गैंगवार में हुई दो लोगों की हत्या के मामले में कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस व डेल्टा टीम प्रभारी ने शनिवार को सेक्टर-37 बस स्टैंड के पास से दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शूटरों ने सुपारी लेकर अनिल उर्फ नीलू व हरिनाथ की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपितों की पहचान सूरज व प्रेम प्रभाकर के रूप में की है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्हें तीनों को मारने का आदेश मिला था। जिसमें कर्मवीर बच गया था। इसके लिए उन्हें डेढ़.डेढ़ लाख रुपए की सुपारी देना तय हुआ था।
एसपी सिटी सुधा सिंह ने बताया कि आरोपित भोलई उर्फ सतेंद्र की मृतक अनिल कुमार उर्फ नीलू के परिवार से रंजिश चल रही है। आरोपित भोलई हाल ही जेल से छूटकर बाहर आया था। उसने अनिल की हत्या करवाने के लिए अपने मित्र टीटू व मन्नू से बात की थी। दोनों ने मिलकर अनिल की हत्या करवाने के लिए शूटर सूरज व प्रेम प्रभाकर को राजी किया। उन्होंने शर्त रखी कि जिले से बाहर अनिल को गोली से उड़ाना है। बंटू नामक एक व्यक्ति ने बालू खनन का ठेका दिलाने के लिए अनिल को नोएडा आने को कहा। अनिल बीती 5 दिसम्बर को अपने साथी हरिनाथ व कर्मवीर के साथ नोएडा पहुंचा था। उन्होंने बदरपुर गांव में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के यहां रात बिताई।
6 दिसम्बर यानी घटना वाले दिन अनिल व बंटू की आपस में बातचीत हुई बंटू ने इनको नोएडा के सेक्टर-37 के पास बुलाया। इन्हें लेने के लिए एक ऑटो में सवार होकर 2 लोग आए। दोनों इन्हें लेकर सेक्टर-46 गए। कर्मवीर के अनुसार सेक्टर-46 के एक बिजली घर पर उन्हें बैठाया गया। उसके बाद बंटू ने अनिल को फोन करके कहा कि वह सेक्टर-46 के गेट नंबर 1 के पास आ जाए। वह वहीं पर उनका इंतजार कर रहा है।
अनिल आदि को लेकर उनके साथ घूम रहे दोनों युवक पैदल ही सेक्टर-46 की तरफ बढ़े। यह लोग जैसे ही एचडीएफसी बैंक के पास पहुंचे इनके साथ पैदल चल रहे दोनों युवकों ने अनिल व हरीनाथ पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
कर्मवीर के अनुसार जैसे ही दोनों को गोली लगी वह अपनी जान बचाकर पास ही स्थित एक बहुमंजिला सोसायटी के कैंपस में घुस गया। यहां वह सोसायटी के बेसमेंट में घुस गया तथा काफी देर तक बेसमेंट में ही छुपा रहा। एसपी सिटी ने बताया कि घटना में नामजद आरोपियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी