दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर शव को दफनाया
बिहार के वैशाली जिले में बिदुपुर थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव में जमीन में दफन एक नवविवाहिता का शव बरामद किया गया है, जिसकी दहेज के लिए हत्या कर दी गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-24 14:20 GMT
हाजीपुर । बिहार के वैशाली जिले में बिदुपुर थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव में जमीन में दफन एक नवविवाहिता का शव बरामद किया गया है, जिसकी दहेज के लिए हत्या कर दी गई है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) राघव दयाल ने आज यहां बताया कि स्थानीय लोगों ने आशंका के आधार पर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जमीन की खुदाई कर आज शव बरामद कर लिया है।
दयाल ने बताया कि मृतका की पहचान जिले में राजापाकड़ थाना क्षेत्र के बाकरपुर निरपुरा गांव की आरती कुमारी (22) के रूप में कई गई है। मृतका के पिता करताहा थाना क्षेत्र के गुरमिया निवासी सनोज पासवान ने मृतका के पति संजीव कुमार समेत छह लोगों के खिलाफ तथा तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।