स्कूली ऑटो रिक्शा पर कसेगा शिकंजा
यातायात व्यवस्था को एक मजबूत दिशा देने के लिये प्रयास सामने आते रहें हैं;
रायपुर। यातायात व्यवस्था को एक मजबूत दिशा देने के लिये प्रयास सामने आते रहें हैं। इस दिशा में यातायात विभाग जल्द ऑटो रिक्शा चालकों पर लगाम कसने की तैयारी में है ताकि क्षमता से अधिक सवारी को लेकर कोई विवाद की स्थिति सामने न आ सके। इसके लिये रणनीति बनाई जा रही है। वहीं स्कूलों में चलने वाले रिक्शा पर खास तौर पर निगाह रखी जाएगी। उल्लेखनीय है कि नगर में स्कूली ऑटो रिक्शा सवालों में घिरते रहें। इसमें क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने पर कई बार कार्रवाईयां हुई और चालकों को चेतावनी दी गई।
इसके बाद भी चालकों की ना फरमानी चलती रही। साथ में जर्जर हालत में फर्राटे भरते आटो रिक्शा से सुरक्षा व परिजन की चिंताएं जाहिर होती रहीं। लेकिन बड़ी कार्रवाई सामने नहीं आ पाई। ऐसी सूचनाएं मिल रहीं हैं कि हाईकोर्ट से एक आदेश प्रसारित हुआ है इसमें स्कूली आटो रिक्शा में 3 बच्चों से अधिक सवारी नहीं ली जा सकती। दूसरी तरफ चालकों ने प्रसारित आदेश को लेकर नाराजगी है। पेट्रोलियम पदार्थ के बढ़ते दाम के बीच आदेश में चालकों ने गुस्सा भर दिया। इन चालकों का कहना है कि 3 बच्चों की सवारी कर परिचालन मुश्किल हो जाएगा। संभव है कि कई चालक नियम का परिपालन ना करें। कुछेक चालक उल्लंघन की सीमा से भी आगे जा सकते हैं। इतना अवश्य कहा कि कोर्ट के आदेश का परिपालन किया जायेगा। बताया गया है कि नगर में शैक्षणिक सत्र की शुरूआत होने के साथ ही आटो रिक्शा की दौड़ शुरूहो चुकी है।
इसमें शहर में संचालित विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे आटो रिक्शा से आवाजाही करते है। जिसमें पिछले कुछ वर्षों में कई बार दुर्घटना की सूचनाएं सामने आई है। वही चालक क्षमता से अधिक बच्चों को भरकर आटो रिक्शा चलाते दिखलाई पड़ते रहें हैं। अलबत्ता अब ऐसे चालकों पर नकेल कसने जा रही है जो यातायात नियमों का परिपालन नहीं करते साथ ही सुरक्षा और नियमों से खिलवाड़ करते हैं। हाईकोर्ट ने एक आदेश प्रसारित कर साफ किया है कि स्कूली आटो रिक्शा में 3 से अधिक बच्चों की सवारी नहीं ली जा सकेगी।
इसमें अधिक सवारी लेने पर चालक पर कार्रवाई की जायेगी। यहां पर यह बताना लाजमी होगा कि नगर में 5 हजार से अधिक आटो रिक्शा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चलते है जिसमें कई रिक्शा चालक लाइसेंस की अवज्ञा कर चालन कर रहे हैं। वहीं शहरी क्षेत्र के आटो ग्रामीण सीमा तक तथा ग्रामीण के आटो शहरी सीमा तक प्रवेश कर चालन करते हुए धज्जियां उड़ाते रहे हैं। काम चलाऊ, जर्जर हालत में चलने वाले आटो रिक्शा को लेकर यातायात विभाग ने फिटनेस जांच के दौरान कई बार चैतावनी दी। वर्दी से लेकर नियम के पालन और चालकों से आटो रिक्शा चालन पर चेतावनी मिलती रही। लेकिन ना फरमानी जारी रही।