नए गार्डन का मजा ले रहे बच्चे

 तिल्दा नेवरा के नए गार्डन का लोकार्पण कुछ दिनों पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने किया था, लोकार्पण के वक़्त ही भरी दोपहरी में बच्चों की भारी भीड़ गार्डन में झूलों का मजा लेने पहुंच गई थी;

Update: 2018-05-05 15:31 GMT

तिल्दानेवर। तिल्दा नेवरा के नए गार्डन का लोकार्पण कुछ दिनों पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने किया था, लोकार्पण के वक़्त ही भरी दोपहरी में बच्चों की भारी भीड़ गार्डन में झूलों का मजा लेने पहुंच गई थी जिस पर अमर अग्रवाल ने टिप्प्णी करते हुए कहा था कि गार्डन का इससे अच्छा लोकार्पण ही नहीं सकता कि हम यहाँ गार्डन को नगरवासियों को समर्पित कर रहें हैं और सामने बच्चे गार्डन का मजा ले रहे हैं।

उन्होंने पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा था कि नगर में सड़क, बिजली, पानी, आदि मूलभूत सुविधा देना नगरपालिका का कर्तव्य है लेकिन इस तरह के भव्य गार्डन बनाना जिससे नगरवासियों और बच्चों को मनोरंजन के साथ साथ सेहत का भी लाभ मिले सचमुच काफी तारीफे काबिल कार्य है, इस कार्य को नगर की जनता वर्षों तक याद रखेगी।

गार्डन के लोकार्पण से सबसे ज्यादा खुश वह लोग हैं जिन्हें सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए सड़कों पर जाना पड़ता था जहां भारी वाहनों की आवाजाही से  हमेशा ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी, अब वे लोग सैकड़ों की संख्या में रोज सुबह  नए गार्डन में मॉर्निंग वाक करते देखे जा सकते हैं। गर्मियों की छुट्टी होने की वजह से शाम होते ही बच्चों और बड़ो की भारी भीड़ गार्डन में देखी जा सकती है, लोग अपने घरों में आये हुए मेहमानों को गार्डन घुमाने लाने लगे हैं ।

सबसे ज्यादा भीड़ गार्डन के झूलों वाले हिस्से में होती है जहां भीड़ होने की वजह से बच्चों को झूला झूलने के लिए अपनी बारी का इंतज़ार करते देखा जा सकता है। किसान नेता राजू शर्मा ने गार्डन की भव्यता एवं हरियाली की तारीफ करते हुए कहा कि पालिका प्रशासन को इसकी हरियाली को भविष्य में भी इसी प्रकार बना कर रखना होगा।

नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राम पंजवानी ने कहा कि नगरवासियों को इस भव्य गार्डन का उपहार देने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल बधाई के पात्र हैं, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पोषण वर्मा ने कहा कि इस तरह के गार्डन की नगर को बहोत आवश्यकता थी , उन्होंने कहा कि झूला का मजा लेते बच्चों की चेहरे की खुशी देखकर मन प्रसन्न हो जाता है।

नगरपालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने कहा कि विभागीय मंत्री अमर अग्रवाल के सहयोग से हमने यह गार्डन बनाया है जिसमें हमे सभी पार्षदों एवं अधिकारियों भी पूरा सहयोग मिलां है, हम नगर विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस तरह की और भी कई सौगातें नगरवासियों को निकट भविष्य में देंगे।

Full View

Tags:    

Similar News