घुटने के दर्द से छुटकारे पर लगा चिकित्सा शिविर
यशोदा हॉस्पिटल, नेहरू नगर ने गाजियाबाद में पहली बार बिना ऑपरेशन के घुटने के पुराने दर्द से छुटकारा पाने हेतु चिकित्सा शिविर लगाया. डॉ. आशु त्यागी, पेन मैनेजमेंट विषेशज्ञ ने मरीजों को परामर्श दिया;
गाजियाबाद। यशोदा हॉस्पिटल, नेहरू नगर ने गाजियाबाद में पहली बार बिना ऑपरेशन के घुटने के पुराने दर्द से छुटकारा पाने हेतु चिकित्सा शिविर लगाया. डॉ. आशु त्यागी, पेन मैनेजमेंट विषेशज्ञ ने मरीजों को परामर्श दिया तथा बताया की 120 से भी ज्यादा मरीजों ने इस कैंप में भाग लिया डॉ. आशु त्यागी के अनुसार यह ट्रीटमेंट हम प्रोलोथिरैपी (पी.आर.पी.) विधि से करते हैं, जो मात्र 10 मिनट का प्रोसीजर होता है तथा मरीज को भर्ती की कोई आवश्यकता नहीं होती, इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता।
अगर मरीज अपना घुटना नहीं बदलवा सकते तो इस विधि से उनको 5 -6 साल तक घुटने के दर्द से निजात मिल जाता है और वापस चल फिर सकते हैं। अन्य विधियां आरएफ एब्लेशन, ओजोन थेरैपी भी हैं, जो नवीनतम एवं टेस्टेड, सर्टिफाइड टेक्निक हैं, इन विधियों का उपयोग घुटने के इलाज अलावा अन्य जोड़ों के दर्द से निजात पाने के लिए भी किया जाता है. कैंप का संचालन यशोदा हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड गौरव पांडेय व अरविंद कुमार, लोकेश, आशीष अग्रवाल, दीपक नेहरा ने किया।