यूपी के बांदा में लूट के बाद टाइल्स कारोबारी का अपहरण
उत्तर प्रदेश के बांदा में शुक्रवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने एक टाइल्स कारोबारी के शोरूम से करीब तीन लाख रुपये लूटने के बाद उसका अपहरण कर लिया;
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा में शुक्रवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने एक टाइल्स कारोबारी के शोरूम से करीब तीन लाख रुपये लूटने के बाद उसका अपहरण कर लिया।
पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया,"शुक्रवार रात लगभग 10.30 बजे चार-पांच असलहाधारी अज्ञात बदमाशों ने बांदा शहर के इंदिरा नगर इलाके में टाइल्स कारोबारी प्रदीप सिंह सेंगर उर्फ नीलू के शोरूम में धावा बोल कर करीब तीन लाख रुपये लूटने के बाद उसका उसी की इनोवा कार से अपहरण कर फरार हो गए। अपहरण से पूर्व बदमाशों ने शोरूम में मौजूद दो नौकरों को वहीं पर बांध कर डाल दिया था।"
उन्होंने बताया, "आसपास के लोगों और नौकरों से पूछताछ के बाद इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है और बदमाशों की गिरफ्तारी व कारोबारी की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं। अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।"