किदांबी श्रीकांत ने डेनमार्क ओपन के सेमीफाइनल में किया प्रवेश

 भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने शुक्रवार देर रात यहां हमवतन समीर वर्मा को बेहद कड़े मुकाबले में हराकर डेनमार्क ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है;

Update: 2018-10-20 15:24 GMT

ओडेंसे।  भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने शुक्रवार देर रात यहां हमवतन समीर वर्मा को बेहद कड़े मुकाबले में हराकर डेनमार्क ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

श्रीकांत ने वर्मा को तीन गेम तक चले मुकाबले में 22-20, 19-21, 23-21 से मात दी। यह मुकाबला एक घंटे 18 मिनट तक चला। 

दोनों भारतीय खिलाड़ियों को एक-एक अंक के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी लेकिन अंतिम क्षणों में श्रीकांत ने अपना संयम नहीं खोया और अतिम-4 में जगह बनाई। 

दृसरी ओर, महिला युगल वर्ग में भारत की अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी का सफर क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गया। भारतीय जोड़ी को जापान की युकी फुकुशिमा और सयाका हिरोता की जोड़ी के खिलाफ 14-21, 12-21 से हार झेलनी पड़ी। 

 

Tags:    

Similar News