भिंड में क्लीनिक पर रोगी की मौत के बाद परिजन का हंगामा

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक क्लीनिक पर इंजेक्शन लगाए जाने के बाद मरीज की मौत पर परिजन ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया

Update: 2018-10-24 12:12 GMT

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक क्लीनिक पर इंजेक्शन लगाए जाने के बाद मरीज की मौत पर परिजन ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

सूत्रों के मुताबिक दबोह स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डा. निशांत यादव के दबोह कस्बे में बनाए गए निजी क्लीनिक पर एक रोगी की इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गई। परिजन ने इलाज में लापरवाही किए जाने का आरोप लगाया है। इसके बाद दबोह थाना में रिपोर्ट किए जाने पर पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

मृतक के पुत्र अनिल दुबे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ओमप्रकाश दुबे (55) की कल तबियत खराब होने पर डा. निशांत यादव के निजी क्लीनिक पर ले जाया गया था। डा. यादव ने परीक्षण कर इंजेक्शन लगवाए। इसके बाद हालत सुधरने के बजाए और बिगड गई और घंटे भर में उनकी मौत हो गई। 

परिजन का आरोप है कि डा. यादव ने इलाज में लापरवाही की और क्लीनिक पर प्राइवेट रूप से रखे गए कंपाउंडर से इंजेक्शन लगवाया गया है।

वहीं डाॅ. यादव ने कहा कि पीडि़त को गंभीर अवस्था में लाया गया था। आराम महसूस होने पर परिजन वापस ले गए। कुछ देर बाद ऑक्सीजन की जरूरत होने पर स्वास्थ्य केंद्र लेकर आने के लिए कहा, लेकिन ऑक्सीजन दिए जाने के बाद भी जान नहीं बच सकी।
 

Tags:    

Similar News