चोरी के आरोप में किशोर की पीट-पीट कर हत्या
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को एक किशोर के एक घर में घुसकर कीमती सामान चुराने के बाद छह लोगों ने कथित रूप से उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी;
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को एक किशोर के एक घर में घुसकर कीमती सामान चुराने के बाद छह लोगों ने कथित रूप से उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त असलम खान ने कहा कि किशोर की मुकुंदपुर क्षेत्र में पिटाई की गई। आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
पड़ोसियों ने कहा कि पुलिस को चोरी की सूचना मंगलवार सुबह लगभग 6.35 बजे मिली, जबकि यह मामला रात 3.30 बजे का है।
मृतक के चाचा ने आईएएनएस को बताया, "बिहार के अररिया निवासी किशोर एक महीने से यहां अपने चाचा के यहां रह रहा था। मदरसा में पढ़ाई करने के बाद वह यहां स्कूल में दाखिला लेने आया था।"
पुलिस ने कहा कि एक महिला ने उसे अपने घर में अपने देवर का पर्स चुराते हुए देखा। इसके बाद उसने सभी लोगों को जगा दिया और उन लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। वे लोग उसकी मौत हो जाने तक उसे पीटते रहे।