खरोरा : जल संरक्षण सप्ताह मनाया गया

गुरुवार 18 जुलाई को शास.प्राथ.शाला एवं पूर्व माध्य. शाला - परसदा(कनकी ) में जल संरक्षण सप्ताह में जल संरक्षण विषय पर चौपाल(बैठक) का आयोजन किया;

Update: 2019-07-20 15:15 GMT

खरोरा। गुरुवार 18 जुलाई को शास.प्राथ.शाला एवं पूर्व माध्य. शाला - परसदा(कनकी ) में जल संरक्षण सप्ताह में जल संरक्षण विषय पर चौपाल(बैठक) का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण, पालक समिति के सदस्यगण,ग्राम के वरिष्ठ नागरिकगण,पंचायत प्रतिनिधि गण, दोनों विद्यालय के शिक्षक - शिक्षिकाएं एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों ने जल संरक्षण विषय पर अपने अपने व्यक्तव्य प्रस्तुत किए साथ ही जल को संरक्षित करने की सलाह एवं उपाय भी बताये ।कार्यक्रम का संचालन पूर्व माध्य. शाला के शिक्षक कैलाश बघेल ने किया।

Full View


 

Tags:    

Similar News