खेलो इंडिया कार्यक्रम ने नौजवान को खेलों से जोड़ा : खन्ना
भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं वरिष्ठ नेता अविनाश राय खन्ना ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ अभियान से खेलों तथा फिटनेस के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ गया है;
जालंधर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं वरिष्ठ नेता अविनाश राय खन्ना ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ अभियान से खेलों तथा फिटनेस के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ गया है।
श्री खन्ना ने भाजपा स्पोर्ट्स सेल की ओर से आयोजित ‘रन फॉर मोदी कार्यक्रम’ के दौरान युवाओं की मैराथन के दौरान उपस्थित नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि इससे जहां युवाओं का ध्यान खेलों की तरफ गया है, वहीं देश को भी अच्छे खिलाड़ी मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। मैराथन को पूर्व मिस्टर वर्ल्ड प्रेम चंद डेगरा ने झंडी देकर गुरू नानक मिशन चौक से रवाना किया।
भाजपा के पंजाब प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का खेलो इंडिया स्पोर्ट्स कार्यक्रम पंजाब के नौजवानों को नशे के दलदल से बाहर लाने के लिये बहुत अच्छा साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि खेलों से जहां शरीर स्वस्थ होता है वहीं इसमें करियर बनाकर युवाओं का भविष्य भी उज्ज्वल हो रहा है।
इस अवसर पर भाजपा स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष रमन घई ने कहा है कि स्पोर्ट्स सेल हमेशा से ही खेलों को प्रोत्साहित करने में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है और रहेगा। स्पोर्ट्स सेल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित सभी सदस्य इंद्र कुमार सिंह अटवाल की जीत के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह जालंधर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार इंद्र इकबाल सिंह अटवाल की जीत में भी अहम भूमिका निभाएगा।