कश्मीरियों पर छींटाकशी करने से बाज आयें खट्टर : सपा

समाजवादी पार्टी(सपा) महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी ने आज कहा कि कश्मीर की बहू बेटियों पर विवादस्पद बयानबाजी से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर काे बाज आना चाहिये;

Update: 2019-08-10 17:09 GMT

देवरिया । समाजवादी पार्टी(सपा) महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी ने आज कहा कि कश्मीर की बहू बेटियों पर विवादस्पद बयानबाजी से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर काे बाज आना चाहिये। 

 विद्यार्थी ने यहां कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने संबंधी केंद्र सरकार के फैसले के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विवादित बयान दिया था कि अब कश्मीर से लड़कियों को शादी के लिए लाया सकता है। यह बयान उनके पद की गरिमा के विपरीत है और ऐसे बयान की पुरजोर ढंग से निन्दा की जानी चाहिए। 
उन्होंने कहा कि श्री खट्टर का यह बयान जले पर नमक छिड़कने वाला है। बेटियों की आन बान की रक्षा न कर पाने वाले लोग ऐसा बयान देकर अपनी मानसिक को दर्शाते रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News