अहंकार में चूर हैं खट्टर : यादव

पंचकूला में कंप्यूटर शिक्षकों पर लाठीचार्ज की आलोचना करते हुए स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने आज आरोप लगाया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अहंकार में चूर;

Update: 2019-09-17 18:47 GMT

चंडीगढ़। पंचकूला में कंप्यूटर शिक्षकों पर लाठीचार्ज की आलोचना करते हुए स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने आज आरोप लगाया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अहंकार में चूर हैं।

यादव ने यहां जारी बयान में बताया कि ऐसे एक नहीं कई उदाहरण हैं जिससे स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री खट्टर आज सत्ता के नशे में चूर हैं।

श्री यादव ने झज्जर में मेडिकल छात्रों के साथ छह सितंबर को हुई बदसलूकी का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ शांतिपूर्वक ढंग से भी अपनी बात रखने वाले समूहों के प्रति खट्टर सरकार का ऐसा ही रवैया रहा है।

पिछले दिनों जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान एक कार्यकर्ता को गर्दन काटने की धमकी देने वाले बयान पर मुख्यमंत्री के माफी मांगने के बाद योगेंद्र यादव ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “आपसे नहीं हुई है खट्टर जी, ग़लती जनता से ही हुई थी जो इस बार सुधारने का मौका है।“
Full View

Tags:    

Similar News