खट्टर सरकार ने जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं दिया: शर्मा

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता होशियारीलाल शर्मा ने आज आरोप लगाया कि हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने पिछले एक हजार दिनों में राज्य की जनता को जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं किया;

Update: 2017-08-05 18:15 GMT

सिरसा। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता होशियारीलाल शर्मा ने आज आरोप लगाया कि हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने पिछले एक हजार दिनों में राज्य की जनता को जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं किया। 

 शर्मा यहां कीर्तिनगर में सभा को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जहां एक हजार दिन पूरे होने पर जश्न मना रही है, वहीं प्रदेश की जनता खस्ताहाल है। 

उन्होंने कहा कि इन एक हजार दिनों में सरकार युवाओं को जुमलों के अलावा कुछ नहीं दे पाई। कांग्रेसी नेता ने दावा कि जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों को समझ चुकी है और सरकार को अपना जवाब देने के लिए चुनाव आने का इंतजार कर रही है। 

उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले सरकार ने जनता से जो वायदे किए थे, उनमें से अभी तक एक भी वायदा पूरा नहीं किया गया है। भाजपा सरकार ने चुनाव में युवाओं को नौकरियां देंने और बेरोजगारों को नौ हजार रुपए भत्ता देने का बाद किया था, लेकिन अभी तक युवाओं के हाथ बिल्कुल खाली हैं। 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की फसलों के दाम कम किए हैं और अब वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर ट्रैक्टर, बीज, कीटनाशक, खाद व अन्य कृषि उपकरण महंगे कर दिए हैं, जिससे किसानों की कमर टूट गई  है। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को सरकार ने अभी तक लागू नहीं किया है। 

उन्होंने कहा प्रदेश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, घरेलू सामान से लेकर सभी उपयोगी वस्तुओं एवं सब्जियाें की कीमत आसमान छूं रही है। इसके अलावा हाल ही में प्रदेश सरकार ने बिजली की दरों में इजाफा कर लोगों की जेबों पर अतिरिक्त बोझ डालने का काम किया है। सरकारी विभागों से भ्रष्टाचार को खत्म करने का दावा भी पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है। 

Tags:    

Similar News