हुडा प्लॉटधारकों को खट्टर ने दी एन्हॉसमेंट में बड़ी राहत

एक महत्वपूर्ण कदम के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के प्लॉटधारकों को एन्हाॅसमेंट की बकाया राशि पर एकमुश्त 40 फीसदी की बड़ी छूट;

Update: 2018-05-05 14:59 GMT

चंडीगढ़। एक महत्वपूर्ण कदम के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के प्लॉटधारकों को एन्हाॅसमेंट की बकाया राशि पर एकमुश्त 40 फीसदी की बड़ी छूट देने तथा भविष्य में नए आवंटित होने वाले प्लॉटों पर भी एन्हाॅसमेंट नीति नहीं लागू किये जाने की घोषणा की है। 

 खट्टर ने यह निर्णय उनकी एन्हांसमेंट संघर्ष समिति के साथ कल देर शाम हुई बैठक में लिया। उन्होंने कहा कि यह छूट आज से दो माह के लिये लागू रहेगी तथा जो अलॉटी बैंक से ऋण लेकर यह रकम जमा कराना चाहेगा उसके लिए बैंक से ऋण की भी व्यवस्था की जाएगी। जो 40 फीसदी की छूट नहीं लेंगे उनकी संघर्ष समिति द्वारा उठाई गई आपत्तियों के अनुसार नये सिरे से बकाये का आंकलन किया जाएगा। 
एन्हॉसमेंट के आंकलन सम्बंधी संघर्ष समिति की आपत्तियों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राशि किसान को दी जाने वाली एन्हाॅसमेंट से अधिक नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिन जमीनों के अधिग्रहण के खिलाफ धारा 24(2) के तहत अदालतों में मामले चल रहे हैं उन जमीनों तथा सेक्टरों में जो भूमि अधिगृहीत नहीं है उनकी भी एन्हाॅसमेंट नहीं ली जाएगी।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मीडिया सलाहकार राजीव जैन तथा अन्य अधिकारी और समिति के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

Tags:    

Similar News