खट्टर ने अमित शाह की रैली का विरोध करने के ऐलान को शर्मनाक बताया
मनोहर लाल खट्टर ने अमित शाह की 15 फरवरी को जींद में प्रस्तावित ‘युवा हुंकार रैली‘ का विपक्षी दलों द्वारा विरोध करने के ऐलान को लोकतांत्रिक व्यवस्था में घटिया और शर्मनाक कृत्य बताया है। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-13 18:02 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह की 15 फरवरी को जींद में प्रस्तावित ‘युवा हुंकार रैली‘ का विपक्षी दलों द्वारा विरोध करने के ऐलान को लोकतांत्रिक व्यवस्था में घटिया और शर्मनाक कृत्य बताया है।
खट्टर ने आज यहां एक समारोह में इतर पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल पर कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक राजनीतिक दल का दूसरे राजनीतिक दल की रैली का विरोध करना न केवल अनुचित बल्कि घटिया और शर्मनाक कार्य है।
शाह की रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिये जींद रवाना होने से पूर्व उन्होंने कड़े स्वर में कहा कि रैली बिना किसी व्यवधान के आयोजित की जाएगी।