खरोरा : बारिश से किसानों के चेहरे खिले

 नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार से सुबह से हो रही रुक रुक बारिश हुई देर रात तक होती रही;

Update: 2019-08-09 15:35 GMT

खरोरा। नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार से सुबह से हो रही रुक रुक बारिश हुई देर रात तक होती रही ।

इससे लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे खिल उठे ।फसलों को जीवनदान मिला।

सावन के दिनों में भी वर्षा के अभाव में किसान , व्यापारी, मजदूर सभी वर्गों की चिंता सताने लगी थी द्य झमाझम बारिश से किसान खुश है  द्य लंबे इंतजार के बाद  मुरझाती  फसलों व मुरझाते  चेहरों पर के चेहरों पर  एक उम्मीद की किरण अमृतरूपी बारिश से जागी द्य बारिश नहीं होने के कारण बर्बाद होती फसलों का भविष्य को लेकर चिंतित किसानों व आमजन व्यापारी को बहुत बड़ी राहत हिस्से मिली है।

Full View

Tags:    

Similar News