वीडियो कांफ्रेसिंग से होगा खरीफ सम्मेलन

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की वजह से कृषि मंत्रालय ने इस बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खरीफ सम्मेलन करने का फैसला किया है ।

Update: 2020-04-12 13:49 GMT

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की वजह से कृषि मंत्रालय ने इस बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खरीफ सम्मेलन करने का फैसला किया है ।

कृषि विभाग ने 16 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से खरीफ फसल-2020 पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया है। इसमें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर , कृषि राज्य मंत्री परसोत्तम रूपला (कृषि) और राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के अलावा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे ।

इस दौरान फसल प्रबंधन की चुनौतियों और रणनीतियों पर राज्यों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा तथा ब्लॉक स्तर पर बीज, उर्वरक, कीटनाशक और कृषि मशीनरी की समय पर उपलब्धता और फसल प्रबंधन से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी ।

सालाना होने वाला यह सम्मेलन आम तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में हुआ करता था लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है । इस सम्मेलन में राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेते रहे है। 

Full View

Tags:    

Similar News