खड़गे का चीन को लेकर सरकार पर कटाक्ष : फर्जी-राष्ट्रवादी भाजरा में देशभक्ति का जीरो सेंस

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चीन मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है और 'फर्जी-राष्ट्रवादी' भाजपा में देशभक्ति की भावना शून्य है

Update: 2023-06-02 08:54 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को चीन मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है और 'फर्जी-राष्ट्रवादी' भाजपा में देशभक्ति की भावना शून्य है। खड़गे ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, "नौ साल पहले 'लाल आंख' दिखाने की बात करते थे और जिनपिंग के साथ झूले का आनंद भी लेते थे। भारत के 20 सैनिकों ने गलवान में अपनी जान दी। 20 सैनिकों के बलिदान को भूल गए। चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है, लेकिन चीन को क्लान चिट देकर साबित कर दिया कि ये फर्जी राष्ट्रवादी हैं और बीजेपी में देशभक्ति की भावना जीरो है।"

खड़गे ने मोदी सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए 'नाकामी के 9 साल' का हैशटैग भी साझा किया। केंद्र में भाजपा के नौ साल पूरे होने का जश्न मनाने के मद्देनजर उनकी यह टिप्पणी आई है।

भाजपा देश में अपनी सरकार की उपलब्धियों को उजागर कर रही है और उसी को उजागर करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है। कांग्रेस ने 26 मई को पिछले नौ वर्षो में मोदी सरकार की सामने आईं विफलताओं को उजागर करने के लिए एक पुस्तिका जारी की है, जिसमें चीन के साथ सीमा रेखा के मुद्दे भी शामिल हैं।

Full View

Tags:    

Similar News