खजुराहो: लापता मासूम का शव कुएं से बरामद

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो से लापता सात साल के एक मासूम का शव जिले के ही एक अन्य गांव के कुएं से बरामद हुआ है।;

Update: 2017-02-16 11:59 GMT

छतरपुर।  मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो से लापता सात साल के एक मासूम का शव जिले के ही एक अन्य गांव के कुएं से बरामद हुआ है।  स्कूल जाने के लिए निकले इस बच्चे के शव की पीठ पर स्कूल बैग भी टंगा हुआ मिला। पुलिस बच्चे की हत्या की अाशंका जता रही है। 

आेरछा रोड थाना सीएसपी लक्ष्मण अनुरागी ने बताया कि धमौरा ग्राम पंचायत भवन के पास स्थित एक कुएं में कल सुबह किसी बच्चे की लाश तैरने की खबर मिली थी। बच्चे की पहचान खजुराहो के एक आटा व्यापारी सुरेन्द्र लखेरा के बच्चे पार्थ के तौर पर हुई। बच्चे के कंधे पर स्कूल का बैग टंगा था। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का माना जा रहा है। 

बच्चे के परिजन ने बताया कि मंगलवार सुबह उनका बच्चा स्कूल के लिए निकला। जब वह घर नहीं पहुंचा, तो सभी लोग उसकी तलाश में जुटे। स्कूल के कर्मचारियों के मुताबिक बच्चा रोज की तरह स्कूल से पैदल घर के लिए निकला था।  परिजन ने बच्चे का टिफिन भी यथावत पाए जाने के चलते स्कूल प्रबंधन पर भी सवालिया निशान लगाए हैं। 

Tags:    

Similar News