किसान आत्महत्या मामले की जांच करने टीम जाएगी खैरागढ़

आज रायपुर में छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ की राज्य समन्वय समिति की आपात बैठक हुई..........;

Update: 2017-06-19 18:01 GMT

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ द्वारा किसानों की मांगों को लेकर बोनस 'बइठका अभियान चलाया जाएगा  

रायपुर। आज रायपुर में छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ की राज्य समन्वय समिति की आपात बैठक हुई। आज की बैठक में अनेक मुद्दों पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर किसी तरह विचार नहीं किये जाने की स्थिति में आंदोलन का विस्तार गांव गांव तक किया जायेगा।

गॉंवों में क्षेत्रवार किसानों की मांगों को लेकर 'बोनस बइठका अभिया चलाया जाएगा । इसमें धान पर भाजपा द्वारा किये वायदे के अनुसार 300 रुपए बोनस प्रति क्विंटल की मांग के साथ-साथ 2100 रुपए समर्थन मूल्य, कज़ार् माफ़ी, स्वामीनाथनकमेटी की सिफारिश लागू करने, मुफ्त बिजली की मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा ।

इसी दौरान किसानों से अपने वायदों को पूरा ना कर पाने वाले भाजपा विधायकों और सांसदों एवं कमजोर विपक्ष की भूमिका निभानेवाले विधायको का घेराव किया जाएगा। इसके बाद भी यदि मांगे पूरी नही हुई तो राजधानी रायपुर में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

खैरागढ़ के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कृषक भूषण गायकवाड़ की आत्महत्याके मामले में एक जांच दल 19 जून को गोपालपुर जाएगा। इस दल में किसान महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य द्वारिका साहू, सुदेश टीकम, रमाकांत बंजारे, डॉ संकेत ठाकुर, वीरेंद्र पांडे और पारसनाथ साहू शामिल होंगे।

महासंघ की 16 जून की प्रदेशव्यापी चक्काजाम की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि किसान नेता सुदेश टीकम को चिचोला राजनांदगांव से गिरफ्तार करने के बाद सीएसपी राठौर ने उन्हें शराबी कहा और झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दी। यही नहीं अनेक किसानों को आंदोलन में शामिल होने पर झूठे प्रकरण में फंसा देने की धमकी दी गई। इस प्रकरण की शिकायत किसान महासंघ डीजीपी से करेगा ताकि दोषी पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो सके।

आज की बैठक रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर, राजनंदगांव, आरंग, नया रायपुर आदि से रूपन चन्द्राकर, पप्पू कोसरे, अनिल सिंह,  दुर्गा झा,  वर्णीता सिंदुरिया,  गिरधर मढ़ारिया, गौतम बंदोपाध्याय,  रमाकांत बंजारे, भानु प्रकाश चन्द्रा, उत्तम जायसवाल, आलोक शुक्ला सौरा यादव, वीरेंद्र पांडे  द्वारिका साहू  पारस साहू, संकेत ठाकुर, आदि उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News