खादी और हैंडलूम क्षेत्र गरीबों के जीवन में बदलाव लाने का बना जरिया: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि खादी और हैंडलूम क्षेत्र अब बुनकरों एवं गरीबों के जीवन में आमूलचूल बदलाव लाने का जरिया बन गया है । ;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि खादी और हैंडलूम क्षेत्र अब बुनकरों एवं गरीबों के जीवन में आमूलचूल बदलाव लाने का जरिया बन गया है ।
मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित‘मन की बात’ के जरिये देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कभी ‘खादी फार नेशन’ और ‘खादी फार फैशन ’रहा यह क्षेत्र अब बुनकरों और गरीबों के जीवन में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा रहा है ।
मोदी ने कहा कि इस वर्ष दीवाली में खादी और हैंडलूम के उत्पादों की जबर्दस्त हुई बिक्री हुई जिसका फायदा बुनकरों और गरीबों काे मिला है
पीएम मोदी ने गुरु नानक पर कहा कि गुरु नानक न केवल सिखों के पहले गुरु हैं, बल्कि पूरी दुनिया के भी गुरु हैं। उन्होंने लोगों से उनके आदर्शो और शिक्षाओं का अनुसरण करने का आग्रह किया। मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक ने सच्ची मानवता का संदेश देने के लिए पैदल ही 28,000 किलोमीटर की यात्रा की। गुरु नानक जयंती चार नवंबर को मनाई जाएगी।
उन्होंने कहा, "आगामी वर्ष 2019 में हम गुरु नानक देवजी का 550वां प्रकाश वर्ष मनाने जा रहे हैं। हम सभी उनके आदर्शो और शिक्षाओं के रास्ते पर आगे बढ़ने का प्रयास करें।"
मोदी ने कहा कि गुरु नानक ने मानवता के कल्याण की कामना की और सभी जातियों को समान माना। उन्होंने महिला सशक्तिकरण और महिला सम्मान पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा, "उन्होंने लंगर की परंपरा शुरू की, जिसने लोगों के बीच सेवा की भावना के बीज बोए। लंगर का हिस्सा बनकर लोगों में एकता और मेल की भावना पैदा हुई।"