केशव चंद्रा का जल बोर्ड से हुआ तबादला, केंद्र सरकार में करेंगे काम

दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1995 बैच के अधिकारी केशव चंद्रा का तबादला हो गया है;

Update: 2017-11-22 23:51 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1995 बैच के अधिकारी केशव चंद्रा का तबादला हो गया है। केशव चंद्रा अब केन्द्र सरकार के साथ काम करेंगे और उन्हें केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय भेजा गया है। जल बोर्ड सीईओ रहते वक्त आम आदमी पार्टी के विधायकों और पूर्व जल बोर्ड चेयरमैन राजेन्द्र पाल गौतम ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए घेरा था।

         केशव चंद्रा महकमे के ईमानदार और मेहनती आईएएस अधिकारियों में गिने जाते हैं और आप सरकार व आप नेताओं ने उनके खिलाफ भी मुहिम चलाई थी। केशव चंद्रा इससे पहले दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के उपायुक्त, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के सचिव सहित कई पद संभाल चुके हैं।

हालांकि बुधवार को उन्हें दिल्ली सरकार से रिलीव नहीं किया गया था। अब सरकार इस महत्वणूर्प महकमें में अपने किसी विश्वासपात्र अधिकारी को नियुक्त करना चाहेगी क्योंकि दिल्ली की अनधिकृत कालोनियों में पाईप लाइन से पानी आपूर्ति करने वाली चुनौतीपूर्ण योजना को लागू करना व पानी की सब्सिडी वाली योजना को जारी रखने जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएं चल रही हैं। 

Full View

 

Tags:    

Similar News