केरल : रेलवे की पटरी पर दो छात्रों के शव मिले
केरल के कोइलांडी जिले के वेल्लारकाड स्टेशन के नजदीक रेल की पटरी पर गुरूवार को दो छात्रों के शव मिले;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-02 13:15 GMT
कोझिकोड। केरल के कोइलांडी जिले के वेल्लारकाड स्टेशन के नजदीक रेल की पटरी पर गुरूवार को दो छात्रों के शव मिले।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान रिजो राॅबर्ट और फास्मिता के रूप में हुई है। दोनों कुरूिवलगढ़ आईटीआई के छात्र हैं आैर उनकी उम्र 19 वर्ष है।
पुलिस ने बताया कि फास्मिता के माता-पिता ने पेरामबरा पुलिस थाने में उसके लापता होने की एक शिकायत दर्ज कराई थी।