केरल: बस के नहर में गिरने से सात बच्चे घायल
पुलिस ने बताया कि पट्टम थानुपिला मेमोरियल स्कूल की बस सुबह आठ बजे दुर्घटनाग्रस्त हुई;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-25 14:37 GMT
तिरुवनंतपुरम। केरल में विझिन्जम के नजदीक चोबारा में आज स्कूल बस के नदी में गिर जाने से सात बच्चे घायल हो गये।
घायल छात्रों को एसएटी अस्पताल, फोर्ट अस्पताल, विझिन्जम स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।
घायलों के नाम मिधुन (11), अनाथु (10), सजिला (11), मिदुल (5), भद्रा (8), अभिरमी (11) और तीरथा (10) हैं।
दुर्घटना उस वक्त हुई जब स्कूल बस चालक विपरीत दिशा से आ रही एक गाड़ी को रास्ता दे रहा था।