केरल: पशुओं की खरीद-बिक्री पर होगा विधानसभा का विशेष सत्र
केंद्र सरकार की ओर से वध के लिए पशुओं की खरीद-बिक्री पर रोक लगाये जाने की अधिसूचना के खिलाफ चर्चा के लिए आठ जून को केरल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-02 13:25 GMT
तिरुवनंतपुरम। केंद्र सरकार की ओर से वध के लिए पशुओं की खरीद-बिक्री पर रोक लगाये जाने की अधिसूचना के खिलाफ चर्चा के लिए आठ जून को केरल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा।
सत्र में पशुओं की खरीद-बिक्री के मुद्दे पर अन्य राजनीति दलों से भी चर्चा की जाएगी। इसके लिए कानूनी सलाह भी ली जाएगी। कैबिनेट की बैठक में विशेष सत्र के आयोजन को लेकर निर्णय लिया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने आरोप लगाया था कि इस नियम की आड़ राज्य विधानमंडल की शक्तियों को कम करना है। विजयन ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर सरकार के इस फैसले के खिलाफ लड़ाई में साथ देने का आह्वान किया था।