केरल पुलिस ने रोहिंग्या परिवार को हिरासत में लिया

केरल पुलिस ने खुफिया जानकारी के बाद पांच सदस्यों वाले एक रोहिंग्या परिवार को विझिंजम से हिरासत में लिया है;

Update: 2018-10-03 10:41 GMT

तिरुवनंतपुरम।  केरल पुलिस ने खुफिया जानकारी के बाद पांच सदस्यों वाले एक रोहिंग्या परिवार को विझिंजम से हिरासत में लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिया गया रोहिंग्या परिवार हैदराबाद-त्रिवेंद्रम सबरी एक्सप्रेस से सोमवार रात को केंद्रीय रेलवे स्टेशन आया था आैर इसके बाद वे विझिंजम पहुंचे थे।

परिवार की पहचान तयुब (35) उसकी पत्नी साफिया खातून (27) उनका छह महीने का शिशु, तयुब का भाई इरशाद (25) और साफिया के भाई अनवरशा (11) के रूप में हुई है। 

विझिंजम पुलिस ने केद्रीय रेलवे स्टेशन से एक ऑटो-रिक्शा में विझिंजम पहुंचे रोहिंग्या परिवार को मंगलवार को हिरासत में लिया। बच्चों के अलावा परिवार के सदस्यों के पास संयुक्त राष्ट्र शराणार्थी उच्चायुक्त द्वारा हैदराबाद में जारी किया गया शरणार्थी कार्ड था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि परिवार हैदाराबाद के शरणार्थी शिविर से यहां आया। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद उन्हें पुलिस के साथ वहां वापस भेज दिया।

Full View

Tags:    

Similar News