केरल: 21 फरवरी को जालसाजी और तस्करी पर संगोष्ठी का आयोजन
राजधानी तिरुवनंतपुरम में ‘जालसाजी तथा तस्करी से जुडे मसलों पर 21 फरवरी को एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें उद्याेग, वाणिज्य, पुलिस तथा सीमा शुल्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-19 11:40 GMT
तिरुवनंतपुरम। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में ‘जालसाजी तथा तस्करी से जुडे मसलों पर 21 फरवरी को एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें उद्याेग, वाणिज्य, पुलिस तथा सीमा शुल्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य जालसाजी तथा तस्करी के प्रभावों का प्रारुप तैयार करना है जिसमें उद्याेग, वाणिज्य, पुलिस तथा सीमा शुल्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी चर्चा में भाग लेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन फिक्की की एक कमेटी सीएएससीएडीई द्वारा किया जाएगा। केरल के कृषिमंत्री वी एस सुनील कुमार तथा खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री पी तिलोतमन इस अवसर पर उपस्थित होंगे।