केरल नन रेप: बिशप फ्रैंको मुलक्कल को कॉन्वेंट ले जाया गया
नन के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार हुए बिशप फ्रैंको मुलक्कल को यहां रविवार को उस कॉन्वेंट (इसाई मठ) ले जाया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-23 15:18 GMT
कोट्टायम। नन के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार हुए बिशप फ्रैंको मुलक्कल को यहां रविवार को उस कॉन्वेंट (इसाई मठ) ले जाया गया, जहां उसने नन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। उसे कड़ी सुरक्षा और पुलिस के काफिले के बीच कोट्टायम पुलिस क्लब से कुरविलंगद ले जाया गया, जहां मुलक्कल को सोमवार तक रखा जाएगा।
कॉन्वेंट जाना पुलिस के सबूत जुटाने का हिस्सा है। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, मुलक्कल ने उसके साथ वीआईपी गेस्ट रूम में दुष्कर्म किया था, जहां वह ठहरता रहा है।
बिशप को दो दिनों की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद सोमवार को पाला कोर्ट में पेश किया जाएगा।