केरल में आईयूएमएल के 2 मौजूदा सांसद लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित

कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा में दूसरे सबसे बड़े सहयोगी आईयूएमएल ने आज आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दो सीटों पर अपने मौजूदा सांसदों को उतारने की घोषणा की

Update: 2019-03-09 17:10 GMT

मलप्पुरम (केरल)। केरल में कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा में दूसरे सबसे बड़े सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने आज आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दो सीटों पर अपने मौजूदा सांसदों को उतारने की घोषणा की।

आईयूएमएल सुप्रीमो हैदरअली शिहाब थंगल ने यहां मीडिया को बताया कि पी. के. कुन्हलिकुट्टी मलप्पुरम सीट से और ई.टी. मोहम्मद बशीर पोन्ननी सीट से उम्मीदवार होंगे।

राज्य के पूर्व मंत्री कुन्हलिकुट्टी ने 2017 में पूर्व सांसद ई. अहमद के अचानक निधन के बाद मलप्पुरम से चुनाव लड़ा था। उन्होंने उस वक्त भारी अंतर से जीत दर्ज की थी। इस बार वह मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वी.पी. सानू का सामना कर रहे हैं। सानू पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं।

राज्य के पूर्व मंत्री बशीर ने 2009 और 2014 में लगातार दो बार पोन्ननी सीट पर जीत दर्ज की थी। इस बार वह वाम समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार पी.वी. अनवर के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। अनवर एक मौजूदा विधायक हैं।

Full View

Tags:    

Similar News