केरल : नशीला पदार्थ खिलाकर महिला से गैंगरेप
केरल के कोझिकोड़ जिले में तीन माह पहले एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-26 14:23 GMT
कोझिकोड़ । केरल के कोझिकोड़ जिले में तीन माह पहले एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। दुष्कर्म की शिकार इस महिला ने परसों इस मामले में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला ने कोडुवाल्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज एक शिकायत में कहा है कि 30 जनवरी को उसके परिचितों समेत छह लोगों ने नशीला पदार्थ पिलाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना को कोडुवाल्ली में किजहाकोथु पान्नूर में एक दुकान की छत पर अंजाम दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि महिला की चिकित्सा जांच करा ली गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।