केरल बाढ़ : येचुरी ने 2000 करोड़ रुपये, जीएसटी में राहत की मांग की

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने मंगलवार को केरल में बाढ़ के बाद पुनर्वास के लिए अनुदान राशि को बढ़ाकर 2,000 करोड़ करने तथा जीएसटी में राहत देने की मांग की जिससे राज्य खुद भी ज्यादा ज्यादा धन जुटा सकें;

Update: 2018-08-21 23:32 GMT

नई दिल्ली। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी ने मंगलवार को केरल में बाढ़ के बाद पुनर्वास के लिए अनुदान राशि को बढ़ाकर 2,000 करोड़ करने तथा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में राहत देने की मांग की जिससे राज्य खुद भी ज्यादा ज्यादा धन जुटा सकें। येचुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि केरल में लाखों लोगों के घर नष्ट हो जाने और क्षतिग्रस्त होने से वे अनिश्चितता में जी रहे हैं और इन लोगों के पुनर्वास के लिए भारी मात्रा में संसाधनों की जरूरत पड़ेगी।

येचुरी ने पत्र में लिखा, "आपने केंद्र से 500 करोड़ रुपये की राशि की मंजूरी दी है लेकिन यह राशि यहां हुए नुकसान को देखते हुए पूरी तरह अपर्याप्त है। मैं आपसे इस राशि को 2,000 करोड़ रुपये करने का आग्रह करता हूं।"

उन्होंने प्रधानमंत्री को उनका संसद में दिया वह आश्वासन भी याद दिलाया जिसमें उन्होंने प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहे राज्य को जीएसटी में राहत देने की बात की थी।

माकपा नेता ने प्रधानमंत्री से विदेशों में स्थित विभिन्न मलयाली संगठनों द्वारा भेजी जा रही राहत सामग्री और आर्थिक मदद पर कर ना लगाने की मांग की।

येचुरी ने प्रधानमंत्री से घर बनाने के लिए 'प्रधानमंत्री आवास योजना' जैसी केंद्र सरकार की विभिन्न परियोजनाओं के तहत राशि जारी करने की मांग की और पुलों और सड़कों को दोबारा बनाने के लिए भारतीय सेना के इंजीनियरों और 'सीमा सड़क संगठन' के कर्मियों को भेजने की मांग की।

Full View

Tags:    

Similar News