केरल के कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची की घोषणा शनिवार को

कांग्रेस केरल में लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची शनिवार को घोषित करेगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला ने यह जानकारी दी;

Update: 2019-03-16 03:49 GMT

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस केरल में लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची शनिवार को घोषित करेगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला ने यह जानकारी दी। श्री चेन्नतला कांग्रेस चयन समिति की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं।

सूत्रों ने प्रदेश कांग्रेस के नेता पी जे जोसेफ के इडुकी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने संबंधी मीडिया रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी ने इस संबंध में किसी को कोई आश्वासन नहीं दिया है। 

उन्होंने कहा कि आरएमपी नेता के के रामा को वाडाकरा सीट पर कांग्रेस समर्थन नहीं देगी। इसके अलावा अलेप्पी से मौजूदा सांसद के सी वेणुगोपाल और पूर्व मुख्यमंत्री उम्मेन चांडी को उम्मीदवार बनाये जाने के संबंध में फैसला पार्टी हाईकमान करेगा।

Full View

Tags:    

Similar News