केरल के एडीजीपी सुदेश कुमार को पद से हटाया

अतिरक्ति पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) सुदेश कुमार को उनके और उनके परिवार द्वारा अभद्र व्यवहार और कानून का उल्लंघन करने की शिकायत पर शनिवार को केरल सशस्त्र पुसिल बटालियन के प्रमुख पद से हटा दिया गया;

Update: 2018-06-16 17:53 GMT

तिरुवनंतपुरम । अतिरक्ति पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) सुदेश कुमार को उनके और उनके परिवार द्वारा अभद्र व्यवहार और कानून का उल्लंघन करने की शिकायत पर शनिवार को केरल सशस्त्र पुसिल बटालियन के प्रमुख पद से हटा दिया गया। एडीजीपी सुदेश कुमार अपने सरकारी वाहन के चालक व पुलिसकर्मी गावस्कर के साथ उनकी बेटी और पत्नी के अभद्र व्यवहार को लेकर सवालों के घेरे में थे। 

कुमार की बेटी स्निग्धा ने कथित तौर पर गावस्कर को अपशब्द बोले थे और उसकी पिटाई भी की थी, जिससे घायल पुलिसकर्मी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचाराधीन है। 

मीडिया में मामला आने और गावस्कर की पत्नी के मुख्यमंत्री विजयन के पास पहुंचकर उनके पति का लगातार उत्पीड़न करने की शिकायत करने पर विजयन ने शुक्रवार को कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जांच के बाद विजयन के कार्यालय ने शनिवार को कुमार को पद से हटाने का फैसला किया। 

सूत्रों के अनुसार, कुमार को पुलिस प्रशासन से इतर काम दिया जाएगा। इसके अलावा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। 

पुलिस संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को केरल पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा से मिला। बैठक में एक एसोसिएशन बनाने का फैसला किया गया, जहां पुलिसकर्मी अपने वरिष्ठ अधिकारियों के दुर्व्यवहार के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। 

बेहरा ने कहा कि गावस्कर और कुमार की बेटी के बीच जो कुछ हुआ, उसकी विस्तृत जांच अपराध शाखा करेगी। 

Tags:    

Similar News