कर्ण सिंह समेत 2 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त, वेंकैया ने सदन को दी जानकारी

राज्यसभा ने अपने तीन वरिष्ठ सदस्यों सर्वश्री डा़ कर्ण सिंह , जनार्दन द्विवेदी और परवेज हाशमी को आज भावभीनी विदायी दी।;

Update: 2018-01-05 13:05 GMT

नयी दिल्ली। राज्यसभा ने अपने तीन वरिष्ठ सदस्यों सर्वश्री डा़ कर्ण सिंह , जनार्दन द्विवेदी और परवेज हाशमी को आज भावभीनी विदायी दी। इन तीनों सदस्यों का कार्यकाल इस महीने की 20 तारीख को पूरा हो रहा है। 

सभापति एम वेंकैया नायडू ने विधायी दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद इन तीनों सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के बारे में सदन को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उच्च सदन में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले इन तीनों सदस्यों का कार्यकाल अगला सत्र शुरू होने से पहले पूरा हो जायेगा इसलिए वह इस सत्र के अंतिम दिन अपनी तथा सदन की ओर से इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। 

नायडू ने कहा कि इन सदस्यों ने सदन की गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करते हुए समय समय पर कार्यवाही के दौरान बहुमूल्य योगदान दिया और संसदीय लोकतंत्र को मजबूत किया।

उन्होंने कहा कि वह अपनी तथा सदन की ओर से तीनों सदस्यों को शुभकामनाएं देते हैं तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उम्मीद करते हैं कि वह देश तथा समाज की सेवा करते रहेंगे।

 

Tags:    

Similar News