दिल्ली शराब घोटाला मामले में आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे केजरीवाल
दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगे;
नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगे। केजरीवील मध्य प्रदेश जाएंगे और वहां के सिंगरौली में चुनावी सभा करेंगे। उनका यह कार्यक्रम पहले से तय था।
इससे पहले केजरीवाल ने ईडी को भेजने अपने जवाब में कहा- यह नोटिस भाजपा के कहने पर भेजा गया है और यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मेरी रैलियां हैं। पहले से कार्यक्रम तय हैं। मुझे चुनाव प्रचार से रोकने के लिए यह नोटिस दिया गया है।
इससे पहले खबर थी कि नोटिस मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के कर्ताधर्ता केजरीवाल सुबह 11 बजे ईडी दफ्तर पहुंचेंगे। आशंका जताई जा रही थी कि पूछताछ के बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इससे पहले मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जैसे पार्टी के बड़े नेता गिरफ्तार किए जा चुके हैं।